Posts

Showing posts with the label Indian Democracy || Farid Zakaria

भारत में धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र के विचार पर निरंतर हमला हो रहा है: फ़रीद ज़करिया

Image
  ज़ुबैर अहमद बीबीसी संवाददाता 18 दिसंबर 2020,  इमेज स्रोत, WALTER MCBRIDE अभी हाल ही में मैंने झारखंड के शहर हज़ारीबाग़ के दौरे पर लोगों को ये कहते सुना कि कोरोना वायरस, 'चीनी वायरस' है. यहाँ दिल्ली में भी ये बात सुनाई दी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भी इसे चीनी वायरस ही कहते हैं. दुनिया के कई हिस्सों में धारणा है कि कोरोना वायरस एक चीनी वायरस है. वायरस चीन से आया है, इस पर किसी को संदेह नहीं है लेकिन इसका ज़िम्मेदार चीन ही है, इस पर मतभेद है. भारतीय मूल के प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक और बुद्धिजीवी फ़रीद ज़करिया महामारी की ज़िम्मेदारी किसी एक देश पर थोपने के बजाय चाहते हैं कि हम सब इससे कुछ सबक़ सीखें क्योंकि उनका तर्क है कि 'अगला वायरस भारत या किसी और देश से भी शुरू हो सकता है.' मुंबई में जन्मे फ़रीद ज़करिया की "द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड" और "द फ़्यूचर ऑफ़ फ़्रीडम" जैसी किताबों के बाद अब उनकी नई किताब आई है. विज्ञापन अपनी नई किताब "टेन लेसन्स फ़ॉर ए पोस्ट-पैंडेमिक वर्ल्ड" में उन्होंने कोरोना महामारी के बाद की दुनिया के लिए कुछ सीखों का ज़ि...