कई महिलाओं के यौन शोषण का दोषी जलेबी बाबा कौन है
प्रभु दयाल बीबीसी पंजाबी के लिए 3 घंटे पहले इमेज स्रोत, BBC/PRABHU DAYAL इमेज कैप्शन, जलेबी बाबा को 14 साल की सजा हरियाणा में टोहाना के बहुचर्चित जलेबी वाला बाबा को महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के केस में 14 साल की सजा सुनाई है. इस मामले में बाबा मुख्य अभियुक्त है. जलेबी बाबा उर्फ अमरपुरी उर्फ बिल्लू को यह सज़ा हरियाणा में फ़तेहाबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट के स्पेशल जज ने सुनाई है. इससे पहले पांच जनवरी को बाबा को दोषी करार दिया गया था. जलेबी बाबा के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप कोर्ट में साबित हो चुके हैं. बाबा पर आरोप है कि वह महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें बेटी का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक को समझाने गए जवान की हत्या- क्या है पूरा मामला हैदराबादः सगाई के दिन महिला को घर से अगवा करने का क्या है पूरा मामला मस्जिद में घुसकर नमाज़ पढ़ रहे लोगों से मारपीट, गांव से निकालने की धमकी - प्रेस रिव्यू संदीप सिंह पर यौन प्रताड़ना के आरोप में एफ़आईआर दर्ज, हरियाणा के खेल मंत...