Posts

Showing posts with the label Journalist Denial Purl || Pakistan || Umar Shaikh

पत्रकार डेनियल पर्ल हत्या मामले में उमर शेख़ होंगे रिहा, पहले होनी थी फांसी

Image
  25 दिसंबर 2020 इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, डेनियल पर्ल पाकिस्तान की एक अदालत ने 2002 में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के अभियुक्त चरमपंथी उमर सईद शेख़ को रिहा करने का फ़ैसला सुनाया है. उमर को इस साल की शुरुआत में रिहा कर दिया गया था लेकिन इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की गई थी जिसके बाद वो जेल में ही थे. कराची में सिंध हाई कोर्ट ने फ़ैसला दिया है कि शेख़ को अस्थाई तौर पर हिरासत में रखना अवैध है. शेख़ के वकील ने कहा है कि उन्हें अगले 24 घंटों में रिहा किया जा सकता है. विज्ञापन वॉल स्ट्रीट जनरल के पत्रकार पर्ल का कराची के दक्षिणी हिस्से में अपहरण करके उनकी हत्या कर दी गई थी जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें क़ंधार विमान अपहरण: भारतीय हवाई जहाज़ के चक्कर काटता साइकिल वाला कौन था? पाकिस्तान बोला, भारत की ज़िद से कुलभूषण मामले में हो रही दिक़्क़त - उर्दू प्रेस रिव्यू पाकिस्तानी फ़ौज के ख़िलाफ़ खड़े होने वाले और मुशर्रफ़ को सज़ा-ए-मौत देने वाले जज हाफ़िज़ सईद को इस वक़्त क्यों सुनाई जा रही है सज़ा? समाप्त शेख़ को पर्ल क...