कश्मीर में 370 पर फ़ैसला वापस ले भारत, तभी सुधरेंगे संबंध: इमरान ख़ान
1 जुलाई 2021 इमेज स्रोत, AFP पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि भारत जब तक कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का फ़ैसला वापस नहीं लेता, पाकिस्तान भारत से किसी भी तरह से राजनियक संबंध बहाल नहीं करेगा. उन्होंने दोनों देशों के बीच किसी तरह से समझौते की बात से इनकार किया है. बुधवार को पाकिस्तान की संसद में भाषण देते हुए इमरान ख़ान ने भारत की बीजेपी सरकार पर कश्मीर के लोगों के शोषण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "पूरा पाकिस्तान दिलेर कश्मीरियों, बच्चों और नौजवानों के साथ खड़ा है. जब तक भारत पाँच अगस्त को उठाये गए क़दम वापस नहीं लेगा, तब तक किसी तरह के राजनयिक संबंध बहाल नहीं होंगे." इमरान ख़ान ने आरोप लगाया कि इस फ़ैसले से पहले भी भारत कश्मीर के लोगों पर ज़ुल्म करता रहा है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पाकिस्तान में हम अमेरिका को अपना सैन्य अड्डा हरगिज़ नहीं देंगे: इमरान ख़ान- उर्दू प्रेस रिव्यू पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद क़ुरैशी ने कहा- मेरा ख़ून खौल रहा है इमरान ख़ान के सऊदी अरब दौरे पर पाकिस्तान के उर्दू मीडिया में क्या चर्चा मोदी की आरएसएस की ...