Posts

Showing posts with the label Khandail_Bijli_Vibhaag

Executive Engineer Shergati , SDO STF Electric, JEE Cherki की मेहरबानी से Khandail के Sayeed Nagar मुहल्ले के चप्पे चप्पे से जर्जर और जानलेवा तारों हटाये जाने का आज तीसरा दिन ।।

Image
ऐसा प्रतीत होता है विभाग एक एक कोने को खतरे से आजाद करने के लिए कमर कस चुकी है ताकि किसी की जान माल की नुकसान भविष्य में न हो   

बिजली विभाग Sherghati Gaya:- एक्सक्यूटिव इंजीनियर शेरघाटी , SDO STF Electric और JEE Cherki की कोशिशों के फलस्वरूप Khandail के Sayeed Nagar मुहल्ले के जरजर और जानलेवा तारों को बदलने का लगभग 90 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा ।।

Image
दो दिनों तक हुआ लगतार काम ।। रोड के दक्षिण और हकीम खान के घर के ठीक पूरब की तरफ लगभग 10 % बाकी रह गया ।। उम्मीद है बिजली विभाग इसे भी करा ही देगा ।।  

#Gaya_Sherghati_Block के khandail के Sayeed Nagar में आज जरजर तारों को बदलने का काम आधा हो सका || बाकी के कल होने की उम्मीद

Image
आज लगभग आधे घरों में बिजली विभाग की मेहरबानी से जरजर तार की बजाए केबल तार से इलेक्ट्रिक सप्लाई शुरू हो गया ।। विभाग हो सकता है बाकी बचे हुए जगहों पर कल कराए ।। इमामबाड़ा के पास के खेत में लगे पोल तक आज हो गया ।। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है ।।    

#Gaya के शेघाटी ब्लॉक के #Khndail के #Sayeed_Nagar में जरजर और जानलेवा तारों को केबल वायर में तब्दील करने का काम शुरू ।।

Image
#Khandail के #Sayeed_Nagar निवासी ज़फर खान के मकान के छत को छूते हुए गुजर रहा था LT तार ।। ऐसे 1100 भी गुजर रहा , मगर कुछ उचाई पर है ।। सरकार आने वाले दिनों में उसे भी बदल दे और उसे रोड के किनारे से हो कर गुजार दे बेहतर होगा ।।   ऐसे और भी जगहों को पता कर केबल वायर में प्राथमिकता के आधार पर बदल देना चाहिए जिससे कि किसी की जानमाल की नुक्सान न हो   

#Khandail_Gaya ! अभी थोड़ी देर पहले SDO STF इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट का दौरा हुआ ,

Image
शेरघाटी क्षेत्र के तहत आने वाले बिजली विभाग के उन तमाम अधिकारियों का शुक्रिया जो जरजर और जानलेवा हो चुके  बिजली तारों का जायजा लेने पहुंचे ।।  #Khandail के सईद नगर मुहल्ले के जर्जर हुए तारों का उन्हों ने लिया जायजा ।। कल से कम शुरू ।। जरजर और खतरनाक हो चुके तारों को हटा कर लगेगा नया केबल तार ।। SDO STF Electric और JEE Cherki के साथ बिजली विभाग के कई और भी अफ़सरान थे मौजूद ।।

Damage तार को केबल तार में बदलवाने के लिए बिजली डिपार्टमेंट के JEE को देखिये कितना तेल लगाना पड़ता है ?जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

Image
मामला गया के शेरघाटी ब्लॉक और चेरकी पंचायत के तहत Khandail विलेज का है ।। JEE चेरकी सोनू कुमार को उनके ऑफिसियल नंबर पर कॉल कर कर के थक गया हूँ ।। डैमेज वायर की वजह कर किसी की जान गई तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होंगे ? पूरे बिहार में डैमेज वायर बदल गए मगर इस गांव में अब तक नहीं  ?