Kidney Disease & Homeopathic Treatment ( किडनी की बीमारियों के होम्योपैथिक इलाज़ )
किडनी फेलियर के लक्षण और होम्योपैथिक इलाज November 27, 2016, 12:53 PM IST डॉ. नीति श्रीवास्तव in होम्योपैथिक ब्लॉग | हेल्थ पिछले कुछ सालो में किडनी के रोगी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कई बार सही जानकारी नहीं होने के कारण या देर से इलाज के कारण बहुत से रोगियों की मौत हो जाती है। मैंने एक छोटी सी कोशिश की है किडनी फेल होने के बारे में कुछ जानकारी देने कि ताकि समय पर रोगी को इलाज मिल सके और उसकी जिन्दगी को बचाया जा सके। क्या होता है किडनी फेल होना हमारे शरीर में दो गुर्दे यानी किडनी होती हैं। जिनका मुख्य काम रक्त को छान कर विषैले पदार्थों को मूत्र (urine) के द्वारा शरीर से बाहर करना हैं। इसके अलावा किडनी के अन्य कार्य भी होते हैं जैसे ब्लड-प्रेशर को कंट्रोल करना, शरीर के इलेक्ट्रोलाइट (Electrolyte) को बैलेंस करना, रेड ब्लड सेल के प्रॉडक्शन को स्टिम्युलेट करना। जब किडनी विषैले पदार्थों को किसी कारण से बाहर निकालने में असमर्थ होती है तो उसे किडनी फेल होना कहते हैं।  किडनी फेल होने के प्रकार ये मुख्यत: 2 प्रकार होते हैं ऐक्यूट रीनल फेलियर (Acute renal failure) जब अचा...