मध्य प्रदेश: दो आदिवासी भाइयों को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल, तीन गिरफ़्तार
Indore Police Copyright: Indore Police पुलिस ने सुमित चौधरी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. Image caption: पुलिस ने सुमित चौधरी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक आदिवासी व्यक्ति और उसके नाबालिग भाई को बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. सड़क पर कहासुनी के बाद आदिवासी व्यक्ति और उसके भाई को बंधक बना लिया गया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने इस घटना के संबंध में शनिवार को सुमित चौधरी, जयपाल सिंह बघेल और प्रेम सिंह परमार को गिरफ़्तार किया है. हाल ही में मध्य प्रदेश के ही सीधी ज़िले से एक आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का पुराना वीडियो वायरल होने के बाद राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस मामले में पुलिस ने प्रवेश शुक्ला नाम के शख्स को गिरफ़्तार किया था. इस वीडियो के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से माफ़ी मांगी थी और उन्हें अपने सरकारी निवास पर बुलाकर उनके पैर धोये थे.