मुरैना के जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे 1500 लोग, वहां से एक ही परिवार के 10 लोग मिले कोरोनावायरस के पॉजिटिव
मप्र - छत्तीसगढ़ Reported by Anurag Dwary इंदौर के बाद अब मुरैना में संक्रमण का बढ़ना सरकार के लिये चिंता का सबब है. फिक्र की बात इसलिये भी है क्योंकि जिन 22 लोगों के सैंपल भेजे गए थे वे एक तेरहवीं में शामिल हुए थे. Updated : April 03, 2020 21:14 IST जिन 22 लोगों के सैंपल भेजे गए थे वे एक तेरहवीं में शामिल हुए थे भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना में कोरोना संक्रमितों के मामले यकायक बढ़ गये हैं, गुरूवार को भेजे गये 22 सैंपल में से 10 लोगों को संक्रमित पाया गया है, इंदौर के बाद अब मुरैना में संक्रमण का बढ़ना सरकार के लिये चिंता का सबब है. फिक्र की बात इसलिये भी है क्योंकि जिन 22 लोगों के सैंपल भेजे गए थे वे एक तेरहवीं में शामिल हुए थे. इस भोज में लगभग 1500 लोगों ने खाना खाया था. दरअसल शहर का ही रहने वाला एक युवक जो दुबई के होटल में वेटर है, वो 17 को मुरैना आया, 20 मार्च को उसने अपनी मां की तेरहवीं रखी जिसमें लगभग 1500 लोगों ने खाना खाया फिलहाल उसके करीबी 22 रिश्तेदारों के सैंपल भेजे गये थे, जिसमें 8 महिलाएं तथा 2 पुरूष के सैंपल प...