Posts
Showing posts with the label Mayawati Blame EVM
राहुल गांधी ने कहा यह EVM नहीं MVM है, 'मोदी वोटिंग मशीन'
- Get link
- X
- Other Apps
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदान में इस्तेमाल होनी वाली ईवीएम पर एक बार फिर हमला किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बिहार के अररिया में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "उसका नाम ईवीएम नहीं है, उसका नाम एमवीएम है मतलब मोदी वोटिंग मशीन. मगर इस बार बिहार में युवाओं के दिल में ग़ुस्सा है, तो चाहे वो ईवीएम हो चाहे वो एमवीएम हो, गठबंधन जीतने जा रहा है." Social embed from twitter
Election Results के बाद बोलीं मावायती: जनता के गले नहीं उतरे रहे नतीजे, EVM से उठा भरोसा, कुछ तो गड़बड़ है, सुप्रीम कोर्ट करे विचार
- Get link
- X
- Other Apps
लोकसभा चुनाव 2019 NDTVKhabar News Desk बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, गठबंधन ने जो सीटें यूपी में जीती हैं वहां इन लोगों ने ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी नहीं कराई ताकि जनता को शक न हो. Updated : May 24, 2019 09:26 IST बसपा प्रमुख मायावती. (फाइल तस्वीर) नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने चुनाव परिणाम आने के बाद ईवीएम को लेकर हमला बोलते हुये कहा कि जनता का विश्वास इससे हट गया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन ने जो सीटें यूपी में जीती हैं वहां इन लोगों ने ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी नहीं कराई ताकि जनता को शक न हो. उन्होंने कहा कि गठबंधन की पार्टियों बसपा (BSP) , सपा और रालोद के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं ने पूरे तन-मन-धन से मेहनत और लगन से लगातार काम किया है. सभी का आभार प्रकट करती हूं खासकर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) , रालोद के अजित सिंह ने अपनी पूरी ईमानदारी से काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में आये यह अप्रत्याशित परिणाम जनता के गले नहीं उतर पा रहे हैं. अब गठबंधन सपा, बसपा और ...