मुंबई के भिखारी के पास लाखों की संपत्ति, बैंक में फिक्स्ड डिपॉज़िट
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए मुंबई के गोवंडी इलाके में एक अनोखा मामला सामने आया है. इलाके की एक झोपड़ी में रहने वाले एक भिखारी के पास से लाखों रुपये बरामद हुए हैं. इस बात का पता भिखारी की मौत के बाद हुआ है. मुंबई पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर नंद किशोर सस्ते ने बताया, "चार अक्टूबर को शाम 7.40 बजे यह भिखारी गोवंडी से मनखुर्द जाने वाली रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश में घायल हो गया था. हम उसे राजावाडी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत्य घोषित कर दिया गया." इसके बाद पुलिस उनके झोपड़ी तक पहुंची. झोपड़ी से पुलिस को 8.77 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपाज़िट के पेपर मिले. जबकि भिखारी के बैंक खाते में 96 हज़ार रुपये जमा थे. इसके अलावा झोपड़ी में 50 पैसे, एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये के सिक्कों को मिलाकर एक लाख 47 हज़ार रुपये भी मिले. किसी को भनक तक नहीं थी ख़ास बात यह है कि यह पैसा बिरादीचंद आज़ाद या साधुबाबा ने केवल भीख मांगकर जमा किए थे. इलाक़े में रिक्शे चलाने वाले मिर...