लोकसभा चुनाव 2019: क्या मुस्लिम मतदाताओं ने बीजेपी के लिए वोट डाले?
संजय कुमार राजनीतिक विश्लेषक और सीएसडीएस के निदेशक 6 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS जब किसी चुनाव में एक पार्टी को बड़ी जीत मिलती है, जैसा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 में दर्ज़ करने में कामयाब हुई, तो यह माना जाता है कि सभी वर्गों के वोट जीतने वाली पार्टी के पक्ष में गए हैं, और हारने वाली पार्टी के पक्ष में सब कुछ नकारात्मक गया. यह विश्वास इतना मजबूत है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन के बावजूद बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद इस समझा गया कि वहां मुसलमानों ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट डाले हैं. इसके लिए तर्क दिया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का वोट शेयर जो 2014 में 40 फ़ीसदी था वो 2019 में बढ़कर 49 फ़ीसदी हो गया. माना गया कि इन चुनावों में मुसलमानों के वोटिंग पैटर्न में बदलाव हुआ है और उन्होंने बीजेपी के हक में वोट डाले हैं. यह माना गया कि हो सकता है मुस्लिम पुरुष मतदाताओं ने वोट न द...