50 साल तक इन्होंने साबुन-पानी नहीं छुआ और जब नहाए तो क्या हुआ
इमेज स्रोत, AFP वो एक संन्यासी थे जिन्हें मीडिया ने 'दुनिया का सबसे गंदा इनसान' कहा था. उस शख़्स की 94 साल की उम्र में मौत हो गई है. कुछ महीने पहले ही वो दशकों में पहली बार नहाए थे. अमोउ हाजी ने साबुन और पानी से 50 साल से ज़्यादा समय तक दूरी बनाए रखी. उन्हें डर था कि इनके इस्तेमाल से वो बीमार पड़ सकते हैं. अमोउ दक्षिणी ईरान के फ़ार्स प्रांत में रहते थे. पहले भी उनके गांव के लोगों ने उनसे नहाने को कहा था, लेकिन वो शरीर को साफ़ करने से बचते रहे थे. लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, कुछ महीने पहले अमोउ हाजी गांव वालों के दबाव के सामने झुक गए और अपना शरीर साबुन-पानी से साफ़ कर डाला. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें पाकिस्तान: 'ये एक ऐसी जंग लड़ने की तरह है जिसका कोई अंत नहीं' लखीमपुर खीरी: लड़कियों के परिजन, पुलिस और अभियुक्तों के परिवारवाले क्या कहते हैं? - ग्राउंड रिपोर्ट दिल्ली की रोहिंग्या बस्ती की आंखों देखी: डर और तनाव के साये में गुज़रती जिंदगी पाकिस्तान में बाढ़: सबसे बड़ी झील में पानी ख़तरनाक़ स्तर तक भरा समाप्त ईरान की इरना न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, नहा...