Posts

Showing posts with the label Nitish

बिहार में नीतीश कुमार के 'ग़ुस्से' की इतनी चर्चा क्यों है?

Image
  नीरज प्रियदर्शी बीबीसी हिन्दी के लिए, पटना (बिहार) से 2 घंटे पहले इमेज स्रोत, PARWAZ KHAN/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES "हम बोल रहे हैं, आप बीच में बोलिएगा क्या? जब मैं खड़ा हूं तो आप बैठ जाइए." ग़ुस्से से तमतमाया चेहरा बनाए उंगली दिखकार धमकाने के अंदाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार विधानपरिषद में विपक्षी सदस्य को इस तरह फटकारने की खबर आजकल बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा में है. चर्चा इतनी ज्यादा होने लगी है कि विधानसभा में मंगलवार को राजद के महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन ब्लड प्रेशर मापने की मशीन और आला लेकर पहुंच गए. कहा, "ऐसा लगता है कि चाचा नीतीश जी का ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं है, वे बात-बात पर नाराज हो जा रहे हैं और विपक्ष पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इसलिए हम उनका ब्लड प्रेशर मापने के लिए मशीन लेकर आए हैं." लेकिन यह चर्चा अब इसलिए गंभीर बनती जा रही है क्योंकि ऐसा पहली मर्तबा नहीं हुआ जब सदन के अंदर नीतीश कुमार गुस्से में दिखे हों. हाल के दिनों में सदन के अंदर और बाहर कई ऐसे मौक़े आए हैं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें तेजस्वी विधानस...