Posts

Showing posts with the label Nitish kumar and Bihar muslim

बिहार: पुलिस हिरासत में दो मुस्लिम युवकों की मौत कैसे हुई

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FACEBOOK/GUPTESHWAR PANDEY Image caption बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेशवर पांडे बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस हिरासत में दो मुस्लिम युवकों की 'प्रताड़ना' से मौत का मामला सामने आया है. इन दोनों को लूट और हत्या के आरोप में पकड़ा गया था. मृतकों के परिवार ने दोनों को ​हिरासत में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रताड़ना के चलते ही दोनों की मौत हुई है. हालांकि, पुलिस इसे हत्या नहीं बता रही है. इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेशवर पांडे ने बीबीसी को बताया, ''दो अभियुक्तों को पकड़कर पुलिस हिरासत में रखा गया था. उनकी मौत हो गई है. उनके परिजनों का आरोप है कि प्रताड़ना के कारण इनकी मौत हुई है. उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मेडिकल बोर्ड बैठाया गया है.'' ADVERTISEMENT पुलिस महानिदेशक ने कहा, ''इस मामले में थाना इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर ...

नीतीश कुमार के 13 साल और बिहार के मुसलमान , लाठी डंडे खाने वाले हजारों उर्दू उम्मीदवारों के घर आज भी मायूसी , जबकि उन्हें शिकार बनाने वाले नीतीश कुमार के चहेते आज भी मौज कर रहे , नीतीश कुमार की झूठी दिलासा ने 12000 हज़ार उर्दू टेट उम्मीदवारों की जिंदगियां तबाह कर दी। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि अब नीतीश कुमार के साथ मुसलमानों का रवैया क्या होना चाहिए ? एक पुरानी स्टोरी लाया हूँ जिसे किसी अज्ञात ने अजीजपुर दंगे पर वेबपोर्टल Biharbroadcasting.Com पे कॉमेंट लिखा था । पढ़िए , गौर कीजिए और निर्णय लीजिये ।

Image
http://biharbroadcasting.com/comment.html#.XEwQ2MlX7qA http://biharbroadcasting.com/comment.html#.XEwQ2MlX7qA