भारत के पुरानी दोस्ती में पाकिस्तानी सेंधमारी ...
भारत के दुश्मन पाकिस्तान से दोस्ती क्यों बढ़ा रहे पुतिन? चीन के झंडे तले दोनों देशों में क्या हुई बात? रूस और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दोस्ती ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। हाल में ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री रियाजुल हक काकर से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ाने पर सहमति जताई। इस्लामाबाद: रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बीजिंग में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद पुतिन ने कहा कि रूस और पाकिस्तान में आर्थिक सहयोग की संभावना वर्तमान की तुलना में बहुत अधिक, बहुत बड़ी है। पुतिन और काकर ने रूस और पाकिस्तान के संबंधों को बढ़ाने के कदमों पर चर्चा की। दोनों देशों के नेता चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित बेल्ट एंड रोड फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। रूस कभी भी पाकिस्तान का साझीदार देश नहीं रहा है। लेकिन, ताजा भू-राजनीतिक हालातों को देखते हुए रूस और पाकिस्तान के संबंध तेजी से प्रगाढ़ हो रहे हैं। इसे भारत के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है। प...