Posts

Showing posts with the label Pakistan|| israil||UAE||Saudi Arabia|| Oman||Qatar||Bahrain ||Iran ||Ahmadinezad

ईरान में इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति चुने जाने से इसराइल की बढ़ी टेंशन

Image
  इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, ईरान में इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति चुने जाने से इसराइल की बढ़ी चिंता इसराइल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के चुनाव पर गहरी चिंता करनी चाहिए. इसराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हाइयात ने कहा है कि रईसी अब तक ईरान के सबसे कट्टरपंथी राष्ट्रपति हैं. उन्होंने चेतावनी दी की नए नेता ईरान की परमाणु गतिविधियों को बढ़ावा देंगे. इब्राहिम रईसी को शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया गया है. कई लोगों का मानना है कि ईरानी चुनावों की दौड़ को इस तरह डिजाइन किया गया था कि उन्हें बढ़त हासिल थी. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें ईरान चुनाव: इब्राहीम रईसी बने अगले राष्ट्रपति, अगस्त में लेंगे पद की शपथ ईरान राष्ट्रपति चुनाव: नए नेता से कितनी उम्मीदें और क्या होंगी चुनौतियां ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव - कट्टरपंथी प्रत्याशी आगे पर क्या हैं मुद्दे? ईरान के अगले राष्ट्रपति क्या कट्टरपंथी इब्राहीम रईसी बनने वाले हैं? समाप्त वीडियो कैप्शन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को ...

सऊदी अरब और ईरान भाई की तरह, उन्हें मिलकर काम करना चाहिए- ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद

Image
  MEHR/BBC Copyright: MEHR/BBC ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने सऊदी अरब के टीवी चैनल अल-अरबिया को दिए एक विशेष साक्षात्कार में सऊदी अरब और ईरान को भाई और पड़ोसी के तौर पर बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तमाम असहमतियों के बावजूद कई ऐसी समानताएं हैं जिससे दोनों एकजुट रह सकते हैं. उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा, “मैं सऊदी अरब और ईरान के बीच प्रतिद्वंद्विता को दोनों पक्षों के लिए अहितकर मानता हूं. हम भाई और पड़ोसी हैं और हमारे बीच समानताएं, मतभेदों की तुलना में कहीं अधिक हैं.” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि तेहरान और रियाद को इलाक़े के प्रबंधन के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए. Reuters Copyright: Reuters अल अरबिया के वरिष्ठ समाचार प्रस्तुतकर्ता ताहेर बराक के साथ अपने विशेष साक्षात्कार के दौरान पूर्व ईरानी राष्ट्रपति ने यूरोपीय संघ की ही तरह एक क्षेत्रीय संघ की स्थापना का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोगों के हितों के लिए संघ के निर्माण के लिए यूरोप ने लंबे समय तक बहुत संषर्ष किया है. उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय ताक़तें इस क्षेत्र को नियंत्रित करने की कोशिश कर र...