Posts

Showing posts with the label Pakistani fruits || Israeli market

पाकिस्तानी फल और मसाले इसराइल के बाज़ार में कैसे पहुंचे

Image
  ज़ुबैर आलम बीबीसी उर्दू डॉट कॉम, इस्लामाबाद 29 मार्च 2023 इमेज स्रोत, FISHEL BENKHALD "इसराइल के बाज़ार में पाकिस्तानी फल, खजूर और मसाले." पाकिस्तानी नागरिक फिशेल बेन ख़ालिद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ जब ये दावा किया तो पाकिस्तानियों के लिए ये हैरान करने वाली बात थी. ख़ालिद के अनुसार, वो पाकिस्तान के एक यहूदी हैं और इसराइल के साथ पाकिस्तान के संबंधों की वकालत करते हैं. हालाँकि, पाकिस्तान इसराइल को मान्यता नहीं देता है और वहाँ के पासपोर्ट पर लिखा है कि यह इसराइल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए मान्य है. हालांकि, ख़ालिद इसराइल का दौरा कर चुके हैं और ऐसा करने वाले वह अकेले पाकिस्तानी नहीं हैं. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें अरब देशों का ये एजेंडा इसराइल की रणनीति को कर रहा है नाकाम हमज़ा यूसुफ़: पाकिस्तानी मूल के नेता का नस्लीय भेदभाव से सत्ता के शिखर तक का सफ़र इसराइल में सड़कों पर उतरे लोग, क्या है बवाल की वजह? रोज़ा क्या है और कैसे ये इस्लाम के पांच फ़र्जों में हो गया शामिल? समाप्त साल 2022 में, पाकिस्तानी पत्रकार अहमद कुरैशी ने पाकिस्तानी-अमेरिकी नाग...