Posts

Showing posts with the label Patna Nagar nigam ।। Patna Munispilaty Corporation

Bihar News : कूड़े-कचरे से बिहार को मिली राहत, राज्य सरकार 8 हफ्ते में ले सफाईकर्मियों की मांग पर फैसला- HC

Image
Edited by  Hrishikesh Narayan Singh  |  Reported by  Faryal Rumi  |  टाइम्स न्यूज नेटवर्क  |  Updated: 15 Sep 2021, 8:14 am Bihar Latest News : सफाईकर्मियों की हड़ताल से बिहार में लोग कूड़े-करकट से हलकान हैं। ऐसे में पटना हाईकोर्ट से लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं HC ने राज्य सरकार को भी 8 हफ्ते में सफाईकर्मियों की मांग पर फैसला लेने का निर्देश दिया है।   पटना सड़कों पर कूड़े-करकट की बदबू से परेशान लोगों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर अपनी हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने पर सहमति जताई है। वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार से उनकी मांगों पर विचार करने और आठ सप्ताह में आवश्यक निर्णय लेने को कहा है। Highway फिल्म में लीड ऐक्टर कौन है? जवाब दीजिए इनाम मिलेगा अपनी उसी टेरर फैक्ट्री से पाक ने भेजे थे ये 2 कसाब, मुंबई से बड़े हमले की थी साजिश पटना हाईकोर्ट का निर्देश मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने कहा कि सफाई कर्मचारी तुरंत अपने कर्तव्यों को फि...