कबूतरों को डालते हैं दाना तो हो ...
कबूतरों को डालते हैं दाना तो हो सकते हैं फेफड़े खराब, बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा रिस्क Explainer- देश में कबूतरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस पक्षी की वजह से लोगों की सेहत भी बिगड़ी रही है. कबूतर लोगों को सांस से जुड़ी बीमारियों का शिकार बना रहे हैं. News18 हिंदी Last Updated : December 26, 2024, 13:45 IST written by : Aishwarya Sharma कबूतरों के पंखों और बीट में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं (Image-Canva) Follow us on एक जमाना था जब राजा-महाराजा कबूतरों का इस्तेमाल कर संदेश भेजा करते थे. डाक भेजने का यह तरीका कई साल तक चला. बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भी कबूतर को डाकिया दिखाया. ‘दिल वाले दुल्हनिया’ में अमरीश पुरी कबूतरों को दाना डालते हुए दिखे. आज यह सीन देश के लगभग हर चौराहे और नुक्कड़ पर देखने को मिल जाता है. दिल्ली का इंडिया गेट हो या मुंबई का गेट वे ऑफ इंडिया, हर जगह सड़कों पर कबूतर दाना खाते हुए दिख जाएंगे. कुछ लोगों को कबूतर पालने का शौक भी होता है. पंजाब और हरियाणा में तो कबूतरों की रेस भी कराई जाती है. दरअसल लोगों को अंदाजा नहीं है कि यह...