Posts

Showing posts with the label RRB NTPC RESULTS

RRB NTPC विवाद: 'पकौड़े तलने में बुराई नहीं लेकिन हम ग्रैजुएट हैं'

Image
इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN इमेज कैप्शन, अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने 28 जनवरी को बिहार बंद बुलाया बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा में धांधली के आरोपों की वजह से फूटा छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार की ओर से परीक्षा में पास और फेल हुए छात्रों की बातों को सुनकर रिपोर्ट सौंपने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है. लेकिन छात्रों में आक्रोश अभी भी बरकरार है और ये आंदोलित छात्र सरकार से अपनी कुछ मांगें पूरी करवाना चाहते हैं. इतना ही नहीं इन मांगों के पूरा न होने की स्थिति में छात्रों ने अगली योजना भी तैयार कर ली है. विज्ञापन प्रदर्शन में शामिल एक छात्र से जब बीबीसी ने सवाल किया कि वह पढ़ाई की बजाय विरोध में क्यों शामिल हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "पढ़ रहे थे, सस्पेंड कर दिया एग्ज़ाम. अब पता ही नहीं कि दो साल बाद लेंगे या 2024 से पहले लेंगे. घरवालों को कबतक बताएं कि छह साल से मैं एक एग्ज़ाम की तैयारी कर रहा हूं. आप हमको बता दीजिए कि कब फ़ाइनल एग्ज़ाम लेंगे." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें RRB-NTPC: कैसे-कैसे संघर्ष और चुनौतियों से ...

RRB-NTPC: रेल मंत्री के आश्वासन पर क्या कहना है प्रभावित छात्रों का

Image
  विष्णु नारायण पटना से बीबीसी हिन्दी के लिए 27 जनवरी 2022, 12:43 IST अपडेटेड 7 मिनट पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव RRB-NTPC के नतीजों में कथित धांधली और लापरवाही के साथ रेलवे की 'ग्रुप डी' नौकरियों को लेकर जारी नोटिफ़िकेशन के बाद पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है. इस पूरे मामले को सुलझाने और सरकार का पक्ष रखने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को ख़ुद प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. छोड़िए YouTube पोस्ट, 1 वीडियो कैप्शन चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं. पोस्ट YouTube समाप्त, 1 प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, "मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूँगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है. आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें. आपकी जो शिकायतें और बिंदु अब तक उभर कर आए हैं, उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे. कोई भी छात्र क़ानून को हाथ में न ले." रेल मंत्री ने आगे कहा, "कुछ लोग इसका ग़लत फ़ायदा उठा रहे हैं. मैं उनसे निवेदन करूँगा कि वे छात्रों को भ्रमित न करें. यह छात्र...