Posts

Showing posts with the label Ramnavmi।। shobhayatra ।। Gana aur Gali ।। Hindu ।। Hindutva।।

Ram की शोभायात्रा में नारों और गानों में गालियां , क्या यही हिंदुत्व है ? रामनवमी और होली जैसे त्योहारों पर पुलिस प्रबंधन की खबरों को उठाकर देखेंगे तो पता चलेगा कि डीजे को लेकर पुलिस कितना सतर्क होने लगी है। राम की शोभायात्रा में बजने वाले गालियों से भरे ये गाने क्या धर्म की मर्यादा के अनुकूल हैं? क्या इन त्योहारों की पहचान अब यही रह गई है कि ये मस्जिदों और मज़ारों के बाहर ज़ोर-ज़ोर से भड़काऊ गाने बजाने का बहाना बन गए हैं? (पत्रकार रवीश कुमार )

Image