दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों को 26 जनवरी को घूमने फिरने से मना किया है
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger इस पोस्ट को शेयर करें Twitter साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES दारुल उलूम देवबंद ने गणतंत्र दिवस पर अपने छात्रों को बाहर घूमने-फिरने से मना किया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित इस इस्लामिक शिक्षण संस्थान ने सर्कुलर जारी कर अपने सभी छात्रों को हॉस्टल परिसर में ही रहने की अपील की है और बहुत ज़रूरी होने पर ही बाहर जाने को कहा है. इमेज कॉपीरइट FACEBOOK/DARUL ULOOM DEOBAND बयान में कहा गया है कि 26 जनवरी के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाते हैं, जगह-जगह चेकिंग होती है. इससे डर का माहौल बन जाता है. देवबंद मदरसे ने अपने छात्रों को नसीहत दी है कि अगर बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. सफ़र के दौरान संयम बर्तें, किसी से कोई बहस न करें और काम ख़त्म होते ही फ़ौरन मदरसे वापिस आ जाएं. https://www.bbc.com/hindi/india-46982839