Posts

Showing posts with the label Role Of Delhi Police in Delhi Riots

नताशा, देवांगना, आसिफ़ जेल से रिहा: अब तक क्या-क्या हुआ?

Image
  विशाल शुक्ला बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, 17 जून को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद नताशा नरवाल और देवांगना कलिता. नताशा और देवांगना जेएनयू की स्टूडेंट हैं. इनके साथ जामिया के स्टूडेंट इक़बाल आसिफ़ तन्हा को भी ज़मानत मिली है. इन्हें पिछले साल दिल्ली में हुए दंगे को लेकर गिरफ़्तार किया गया था. दिल्ली हाई कोर्ट से 15 जून को ज़मानत मिलने और फिर दो दिन खींचतान चलने के बाद आख़िरकार स्टूडेंट ऐक्टिविस्ट नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ़ इक़बाल तन्हा को जेल से रिहा कर दिया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी रिहाई में आ रही अड़चनों की वजह से मामला कड़कड़डूमा की अदालत में पहुंचा था, जहां 17 जून को इन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया गया था. हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद रिहा नहीं किए जाने के पीछे पुलिस ने अभियुक्तों के घरों का वेरिफ़िकेशन न होने की बात कही थी. दिल्ली पुलिस ने इन स्टूडेंट ऐक्टिविस्ट की ज़मानत के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है. विज्ञापन दिल्ली जेल के डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल ने तीनों की रिहाई की पुष्टि की है. जेल के एक सीनि...

दिल्ली की हिंसा में पुलिस की भूमिका की जाँच आख़िर कौन करेगा?

Image
प्रशांत चाहल बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में हुई हिंसा में शुक्रवार शाम तक आधिकारिक रूप से 42 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और इस हिंसा में घायल हुए 100 से अधिक लोग फ़िलहाल अपना इलाज करा रहे हैं. दंगे में मरने वालों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि 'बीते सात दशक में दिल्ली में हुआ यह सबसे बड़ा हिंदू-मुस्लिम दंगा है.' हालांकि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगों में क़रीब तीन हज़ार लोग मारे गए थे. रविवार, 23 फ़रवरी को दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में यह दंगा शुरू हुआ था और इस दंगे के जो वीडियो अब तक सामने आये हैं, उनमें हिंदू और मुस्लिम, दोनों तरफ़ की भीड़ हाथों में डंडे और पत्थरों के अलावा कुछ देसी हथियार लहराती और पेट्रोल बम फेंकती नज़र आती है. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में हिंदू-मुस्लिम द...