पश्चिम बंगाल के ‘डायमंड हार्बर से हिंदुओं के पलायन’ का सच
फ़ैक्ट चेक टीम बीबीसी न्यूज़ इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर शहर का बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ महिलाएं अपनी तकलीफ़ बताते हुए कहती हैं कि उनपर घर छोड़कर चले जाने का दबाव बनाया जा रहा है. इस वायरल वीडियो के साथ लोग ये दावा कर रहे हैं कि 'पश्चिम बंगाल में मस्जिदों से चेतावनी दी जा रही है कि हिंदू बंगाल छोड़कर चले जायें.' कुछ लोगों ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'बधाई हो हिन्दुओं, पश्चिम बंगाल को दूसरा कश्मीर बनते देखने के लिए. तुम अपने घरों में सोते रहो.' इमेज कॉपीरइट FB SEARCH LIST दक्षिणपंथी रुझान वाले कई बड़े फ़ेसबुक ग्रूप्स में इन्हीं दावों के साथ यह वीडियो 50 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है. साथ ही ट्विटर और वॉट्सऐप पर भी क़रीब ढाई मिनट का यह वीडियो सर्कुलेट किया जा रहा है. null आपको ये भी रोचक लगेगा श्रीलंका: डरे हुए हैं पाकिस्तान से आए अहमदिया मुसलमान 'वोट नहीं दिया...