चीन ने एस जयशंकर की टिप्पणी पर कठोरता से दिया जवाब
24 जून 2021, 13:10 IST अपडेटेड 24 जून 2021, 13:15 IST इमेज स्रोत, GETTY IMAGES भारत और चीन के बीच सरहद पर जारी तनाव ख़त्म होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव में दो सबसे अहम मुद्दे हैं. पहला सीमा पर सेना की लगातार आमने-सामने तैनाती और दूसरा चीन बड़ी संख्या में सेना की तैनाती नहीं करने के लिखित वादे पर कायम रहेगा या नहीं. भारतीय विदेश मंत्री क़तर इकनॉमिक फोरम में बोल रहे थे. वहीं उनसे चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर सवाल पूछा गया था. एस जयशंकर की इसी टिप्पणी पर चीन के विदेश मंत्रालय से बुधवार को सवाल पूछा गया तो चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बहुत कठोरता से जवाब दिया. विज्ञापन गलवान का एक साल: कैसे बिगड़े थे हालात, अब क्या है सीमा पर हाल? छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें गलवान का एक साल: कैसे बिगड़े थे हालात, अब क्या है सीमा पर हाल? चीन भारत सीमा विवाद: एक साल बाद क्या है गलवान घाटी की स्थिति भारत-चीन सीमा विवादः लद्दाख में अब भी कई जगह आमने-सामने हैं सेनाएँ भारत-चीन सीमा विवाद: सा...