संबित पात्रा को दिन में तारा दिखाने वाले गौरव वल्लभ हैं कौन -----?
होम राजनीति देश विदेश मत-विमत समाज-संस्कृति होम देश देश संबित पात्रा से ट्रिलियन में कितने जीरो लगते हैं पूछने वाले गौरव वल्लभ हैं ‘गोल्ड मेडलिस्ट’ संबित पात्रा को लेकर गौरव वल्लभ कहते हैं, 'उन्होंने मुझे अभी तक जीरो गिनकर नहीं बताए हैं. वो उस दिन की बहस के बाद सीधे अपनी फ्लाइट के लिए निकल गए थे.' ज्योति यादव and दीक्षा भारद्वाज Updated: 15 September, 2019 9:44 am IST कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ. Text Size: A- A+ नई दिल्ली: अक्सर टीवी डिबेट्स में ‘बैठ जा मौलाना’ और ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ जैसे डायलॉग बोलकर संबित पात्रा लाइमलाइट में रहते रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों उस समय उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गईं जब एक टीवी डिबेट में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने उनसे पूछ लिया ‘एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं?’ संबित बगलें झांकते रहे और बाद में जब ...