Posts

Showing posts with the label Shrilanka Bom Blast

श्रीलंका: सारे मुस्लिम मंत्रियों के इस्तीफ़े पर भड़के हिन्दू सांसद

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA Image caption अथुरालिये रतना श्रीलंका में सभी नौ मुस्लिम मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके अलावा दो प्रांतीय गवर्नरों ने भी इस्तीफ़ा सौंप दिया है. इन इस्तीफ़ों से साफ़ हो गया है कि बौद्ध बहुल श्रीलंका में ईस्टर के दिन चर्च पर हुए हमले के बाद से सब कुछ ठीक नहीं है. इस हमले में 250 लोग मारे गए थे. अथुरालिये रतना श्रीलंका के प्रभावी बौद्ध संन्यासी हैं और उनकी भूख हड़ताल को देखते हुए इन मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दिया है. रतना ने कहा था, ''उनका यह आमरण अनशन है और जब तक दो प्रांतीय मुस्लिम गवर्नर और एक मंत्री इस्तीफ़ा नहीं दे देते हैं तब तक यह जारी रहेगा.'' रतना राष्ट्रपति से इन मंत्रियों को हटाने के लिए कह रहे थे. इस बौद्ध संन्यासी का कहना था कि इन मंत्रियों का आत्मघाती हमलावर से संबंध थे. रतना ने आठ मुस्लिम मंत्रियों के निशाने पर नहीं लिया था लेकिन जिन मु्स्लिम मंत्रियों पर इनके आरोप थे, उनके साथ एकता दिखात...

श्रीलंका: आत्मघाती हमलों में 290 की मौत, 24 गिरफ़्तार

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP श्रीलंका सरकार ने कहा है कि रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाके आत्मघाती हमलावरों ने किए और इनकी साज़िश विदेश में रची गई. पुलिस के मुताबिक अब तक हुए आठ धमाकों में 290 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 500 लोग घायल हैं. मृतकों में 36 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इस मामले में 24 लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई है. हालांकि अब तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. अब तक  आठ धमाके हुए. होटल और चर्च  बने निशाना 2 90  लोगों की मौत ,  500  घायल 24  संदिग्ध गिरफ़्तार कोलंबो, नेगोम्बो और बट्टिकलोआ में तीन चर्चों पर ईस्टर की प्रार्थना के दौरान धमाका कोलंबो में चार होटल  और एक चिड़ियाघर  के पास धमाके किसी गुट ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली सरकार ने कहा आत्मघाती हमला, विदेश में रची गई साज़िश पूरे देश में कर्फ्यू लगाया गया श्रीलंका के ...