Posts

Showing posts with the label Siddique Kappan!! Daughter of Saddique Kappan Speech (Minhaj Kappan)

सिद्दीक़ी कप्पन की बेटी का 15 अगस्त का भाषण चर्चा में

Image
इमेज स्रोत, @SUCHITRAV इमेज कैप्शन, सिद्दीक़ कप्पन की बेटी मेहनाज़ कप्पन जेल में बंद पत्रकार सिद्दीक़ कप्पन की नौ साल की बेटी ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर केरल के अपने स्कूल में भाषण दिया और एकता की अपील की है. सिद्दीक़ कप्पन की बेटी ने नागरिकों के अधिकार की अहमियत के रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि धर्म, रंग और राजनीति के नाम पर नागरिकों को अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता. कोलकाता से प्रकाशित होने वाले अंग्रेज़ी दैनिक  टेलिग्राफ़  ने सिद्दीक़ कप्पन की बेटी मेहनाज़ कप्पन के भाषण को प्रमुखता से जगह दी है. मेहनाज़ कप्पन केरल में मलाप्परम ज़िले के वेनगारा में जीएलपी स्कूल की चौथी क्लास की स्टूडेंट हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कहा, ''मैं सिद्दीक़ कप्पन की बेटी मेहनाज़ कप्पन हूँ. मेरे पिता एक पत्रकार हैं और उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है. एक नागरिक को जो सारे अधिकार मिलते हैं, उनसे मेरे पिता को वंचित कर दिया गया है.'' छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें नेहरू के स्वतंत्रता सेनानी होने को लेकर क्यों मचा बवाल, भिड़े कांग्रेस और बीजेपी पॉपुलर...