पढ़ा हुआ याद रखने के लिए ये है एक्सपर्ट की 8 सबसे अच्छी सलाह, हर बच्चा बन सकता है जीनियस
पढ़ा हुआ याद रखने के लिए ये है एक्सपर्ट की 8 सबसे अच्छी सलाह, हर बच्चा बन सकता है जीनियस Ways to Improve Study Habits for Your Kids: मस्तिष्क के बाएं और दाएं हिस्से को संतुलित करने के लिए शारीरिक गतिविधि बेहद जरूरी है। इससे एकाग्रता और सोचने की शक्ति बढ़ती है। इन टिप्स की मदद से न केवल बच्चों की याददाश्त बढ़ती है, बल्कि उन्हें पढ़ाई में भी मजा आने लगता है। Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान Fri, 13 Dec 2024, 07:46:PM Follow Us on पेरेंट्स अकसर अपने बच्चों की पढ़ाई और याददाश्त को लेकर परेशान रहते हैं। माता-पिता का अकसर यह सवाल रहता है कि ‘बच्चा पढ़ाई तो करता है, लेकिन उसे कुछ याद क्यों नहीं रहता’। वहीं बच्चों से इस सवाल का जवाब पूछा जाए तो उनका कहना होता है कि ‘क्या करें? पढ़ाई का इतना दबाव है कि दिमाग काम ही नहीं करता’। पेरेंटिंग कोच और मनोचिकित्सक डेल्ना राजेश कहती हैं कि ‘ये समस्या सुनने में जितनी आम है, इसका हल उतना ही सरल और कारगर है। मैं आपके साथ वो तकनीकें शेयर कर रही हूं, जो मैंने खुद इस्तेमाल की हैं और खासतौर पर बच्चों और किशोरों के साथ आजमाई भी हैं। इन टिप्स की मदद से ...