Posts

Showing posts with the label Tabrez rana

उत्तर प्रदेश: शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर गोलीबारीः क्या है पूरा मामला?

Image
  दिलनवाज़ पाशा बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, FACEBOOK/SOCIAL MEDIA इमेज कैप्शन, तबरेज़ राणा उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज़ राणा की तलाश कर रही है. तबरेज़ पर आरोप है कि उन्होंने अपने ऊपर जानलेवा हमला करवाकर अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने की साज़िश रची. रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बीबीसी से कहा, "तबरेज़ की गिरफ़्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं." वहीं मुनव्वर राणा के परिवार का कहना है कि 'तबरेज़ को फंसाया जा रहा है और पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ झूठे सबूत गढ़े हैं.' इमेज स्रोत, अनुभव स्वरूप यादव क्या है पूरा मामला 28 जून को रायबरेली में एक पेट्रोल पंप के पास तबरेज़ राणा की गाड़ी पर गोलियां चलाईं गईं थी. तबरेज़ राणा ने अपने चाचा और चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करवाने के आरोप लगाए थे. विज्ञापन बाद में पुलिस ने गोली चलाने वाले युवकों को गिरफ़्तार करके दावा किया कि तबरेज़ ने ख़ुद ही अपने ऊपर गोलियां चलवाईं थीं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें मधुबनी हत्याकांड के बाद बिहार की राजनीति में जाति का उबाल ऑनर क...