सर्दियों में सस्ता रहने वाला टमाटर सौ के पार क्यों पहुंचा?
दिलनवाज़ पाशा बीबीसी संवाददाता एक घंटा पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES भारत की अधिकांश जगहों पर सर्दियों के दिनों में टमाटर के भाव 15 से 20 रुपये प्रति किलो तक होते हैं. लेकिन इस साल भारत के कुछ शहरों में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. कई जगहों पर खुदरा बाज़ार में इसकी क़ीमतें 80 रुपये प्रति किलो से ऊपर हैं. कुछ दक्षिण भारतीय शहरों में तो क़ीमतें 120 प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार केरल में जहां क़ीमतें 90 से 120 रुपये प्रति किलो के बीच हैं वहीं राजधानी में क़ीमतें 90 से 110 रुपये प्रति किलो के बीच पहुंच गई हैं. कहा जा रहा है कि बारिश के कारण टमाटर की सप्लाई बाधित हुई है जिसके कारण इसकी क़ीमतें बढ़ रही हैं. एक तरफ जहां टमाटर के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं पर मार पड़ रही है वहीं किसानों ने कुछ राहत की सांस ली है. दरअसल अक्तूबर में बेमौसम हुई बरसात ने टमाटर की फसल को ख़राब कर दिया था जिससे किसानों को भारी नुक़सान हुआ. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कृषि क़ानून की वापसी पर लखीमपुर खीरी के किसानों ने क्या कहा - ग्राउंड रिपोर्ट उत्तराखंड में एक के ...