अनलॉक 5: सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति, स्कूलों पर राज्य लेंगे फ़ैसला
इमेज स्रोत, REUTERS केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. जिसके तहत कई तरह की रियायतें दी गई हैं. कोरोना लॉकडाउन के तहत देश भर में मार्च से बंद स्कूल-कॉलेज 15 अक्टूबर से खोले जाएंगे. हालांकि इसपर अंतिम फ़ैसला राज्यों और इससे जुड़ी संस्थाओं पर छोड़ा गया है. केंद्र का कहना है हालांकि ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग को अब भी प्राथमिकता दी जाएगी और प्रोत्साहित किया जाएगा. विज्ञापन सिनेमा हॉल खुलेंगे नई गाइडलाइंस के तहत सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एग्जीबिशन हॉल और एंटरटेनमेंट पार्क खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इन्हें कुछ प्रतिबंधों के साथ खोला जाएगा. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें अनलॉक 5: दशहरा, दिवाली से पहले क्या-क्या खुलने के हैं आसार तो क्या सितंबर में खुल जाएंगे कॉलेज ? मेट्रो सेवा शुरू: जानें 10 ज़रूरी बातें अनलॉक 4: मेट्रो रेल समेत क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा समाप्त सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स में 50 प्रतिशत से ज़्यादा सीटें नहीं भरी जा सकती. यानी आधी सीटें खाली रहेंगी. सरकार के मुताबिक़, इसके लिए अलग से गाइडलाइंस भी जारी की जा