पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का मुख्य आरोपी ऋषिकेश देवडीकर झारखंड से गिरफ्तार
कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा की जानी-मानी पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को हुई थी. SIT टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और फरार चल रहे 44 साल के ऋषिकेश देवडीकर को झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से गिरफ्तार किया है. सबूतों की तलाश में ऋषिकेश के घर की तलाशी ली गई है. ऋषिकेश, गौरी लंकेश की हत्या का मुख्य आरोपी है. ऋषिकेश पहचान छिपाकर यहां रह रहा था. वह कतरास में पेट्रोल पंप पर केयरटेकर का काम कर रहा था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर मुताबिक़ ऋषिकेश की गिरफ्तारी पर झारखंड के DGP केएन चौबे ने कहा- धनबाद पुलिस की मदद से बेंगलुरु पुलिस की एसआईटी ने धनबाद के कटरा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे जल्द ही स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. रात वो दफ्तर से घर लौटीं. उन्होंने घर के बाहर अपनी कार पार्क की और दरवाजे की ओर बढ़ने लगीं. ठीक इसी समय बाइक पर आए तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. लंकेश अपनी जान बचाने के लिए दरवाजे की ओर भागीं, लेकिन इससे पहले कि वो घर में घुस पातीं उन्हें गोली लग गई. हमलावरों ने गौरी लंकेश पर 7 रा...