Posts

Showing posts with the label india vs pak

कृष्णकांत का लेख: पाकिस्तान की इन घटनाओं से भारत को क्या सीखना चाहिए?

Image
  देश August 18, 2021 The Report Bureau Comments Off on कृष्णकांत का लेख: पाकिस्तान की इन घटनाओं से भारत को क्या सीखना चाहिए? The Report Bureau Facebook Twitter Email WhatsApp कृष्णकांत आपको पाकिस्तान या तालिबान की कट्टरता से चिढ़ है? अच्छी बात है. कट्टरता से चिढ़ना चाहिए. लेकिन इस पर भी ध्यान दीजिए कि आपको भी वैसा ही बनाने का प्रयास क्यों चल रहा है? क्या आप वैसे बनना चाहते हैं? भारत और पाकिस्तान में हाल की कुछ घटनाओं पर गौर फरमाएं. हाल ही में जब हमारी दिल्ली में एक समुदाय को ‘काटने और मारने’ का नारा लगाया गया और कानपुर में एक छोटी बच्ची के और उसके पिता को प्रताड़ित किया गया, उसी दौरान पाकिस्तान में भी एक मामले ने तूल पकड़ा था. पाकिस्तान में एक 8 साल के हिंदू बच्चे ने गलती से किसी मजार के पास पेशाब कर दिया. उसके खिलाफ ईशनिंदा का केस दर्ज ​कराया गया. पुलिस ने बच्चे को पकड़कर जेल में डाल दिया. कोर्ट ने दो दिन बाद उस बच्चे को छोड़ दिया. कई लोग ये मान रहे थे कि छोटा बच्चा है, गलती हो गई. ऐसा उसने जानबूझ कर नहीं किया. हमारे वाले अभी ट्रेनिंग पर हैं, लेकिन पाकिस्तानी जाहिल तो कई दशक पहले...