श्रीनगर मुठभेड़ में कारोबारियों की मौत से जुड़े पुलिस के दावे पर सवाल
माजिद जहांगीर जम्मू से, बीबीसी हिंदी के लिए 52 मिनट पहले इमेज कैप्शन, रामबाण में आमिर मगरे के परिजन केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में बीते सोमवार को एक विवादित मुठभेड़ में चार लोगों की मौत के बाद पुलिस ने चरमपंथियों के एक मॉड्यूल को सामने लाने का दावा किया है. हालांकि, मारे गए चार लोगों में से तीन के परिजन पुलिस के इस दावे पर सवाल उठा रह हैं. परिजन ने मारे गए तीन लोगों को "निर्दोष" बताया है और उनके शवों को वापस करने की मांग की है. जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. बीते सोमवार को पुलिस ने शाम के क़रीब छह बजे एक ट्वीट में बताया "श्रीनगर के हैदरपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई है, पुलिस और सुरक्षाकर्मी जुटे हैं." कुछ समय बाद पुलिस ने एक चरमपंथी को मारने का दावा करते हुए एक दूसरे ट्वीट में बताया, "एक अज्ञात चरमपंथी को मारा गया है." कुछ ही समय के बाद पुलिस ने अपने एक और ट्वीट में बताया कि एक और अज्ञात चरमपंथी को मारा गया है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कश्मीर के ताज़ा हालात