CAA: जामिया हिंसा में तीन लोगों को लगी 'गोलियां', पुलिस का फ़ायरिंग से इनकार
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES नागरिकता संशोधन क़ानून यानी CAA को लेकर राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसक झड़पों में घायल कम से कम तीन लोगों का दावा है कि उन्हें गोली लगी है, लेकिन दिल्ली पुलिस का दावा है कि लोगों के प्रदर्शन के दौरान उन्होंने किसी तरह की फ़ायरिंग नहीं की थी. पुलिस का कहना है कि ये लोग आँसू गैस के कैनस्टर लगने से घायल हुए हैं. बीबीसी ने इनमें से एक शख्स की हॉस्पिटल रिपोर्ट देखी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर्स ने उनकी जाँघ से 'बाहरी चीज़' निकाली है. विज्ञापन रविवार शाम को केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया से सटे सराय जुलेना इलाक़े और मथुरा रोड पर नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान कई बसों में आग लगा दी गई थी. इमेज कॉपीरइट ANI बसों में लगी आग बुझाने के लिए पहुंची फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस की गा...