Posts

Showing posts with the label real age of sex

वर्जिनिटी खोने की क्या कोई सही उम्र होती है ?

Image
किशोरावस्था में चल रहीं एक तिहाई से ज़्यादा महिलाओं और एक चौथाई से ज़्यादा पुरुषों ने माना कि जब उन्होंने पहली बार यौन संबंध बनाए, तो वो समय सही नहीं था. ब्रिटेन में यौन संबंधों के लिए क़ानूनी रूप से 16 साल या उससे ज़्यादा उम्र होनी जरूरी है. ADVERTISEMENT सेक्शुअल एटीट्यूड एंडसेक्शुअल एटीट्यूड एंड लाइफस्टाइल पोल  के एक हालिया देशव्यापी सर्वेक्षण के मुताबिक कई लोग इस उम्र में संबंधों के लिए तैयार नहीं होते हैं. यह सर्वेक्षण हर दस साल में किया जाता है जो ब्रिटेन में यौन व्यवहार की एक विस्तृत जानकारी देता है. null आपको ये भी रोचक लगेगा इमरान हाशमी के हाथ लगी सबसे बड़ी ख़ुशी कौन है वो जो बना मायावती का 'साया' रोज़ाना दो लाख लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर उठ जाते हैं क्या होता है जब बंद बोतल खुलती है? null इस हालिया सर्वेक्षण के नतीजे लंदन स्कूल ऑफ हाइ​जीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में बीएमजे सेक्शुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ में प्रकाशित हुए थे. यह सर्वे 3000 नौजवानों पर किया गया था जो 2010-2012 में पूरा हुआ. न ये प्यार का जुनून है और न रोमांस, ये एक '...