Posts

फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन पर 21 कश्मीरी गिरफ़्तार

Image
  आमिर पीरज़ादा बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, TAUSEEF MUSTAFA/GETTY इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन के लिए 21 लोगों को गिरफ़्तार किया है. कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार ने बीबीसी से कहा कि पूरे कश्मीर से 21 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार किए गए लोगों में एक कलाकार भी हैं, जो फ़लस्तीनियों के समर्थन में भित्ति चित्र बनाते हैं. 27 साल के मुदासिर गुल को शुक्रवार को श्रीनगर से हिरासत में लिया गया. उन्हें भित्ति चित्र बनाने के लिए गिरफ़्तार किया गया है. भित्ति चित्र में लिखा था- हम सभी फ़लस्तीनी हैं. इमेज स्रोत, NURPHOTO/GETTY इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर मुदासिर के भाई बदरुल इस्लाम ने बताया, "जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो उस पुल पर चढ़ने के लिए कहा और फिर उन्होंने काली स्याही से उस भित्ती चित्र को मिटा दिया." बदरुल बताते हैं, "उन्हें एक दिन पहले हिरासत में लिया गया था लेकिन फिर भी परिवार को उनके ऊपर लगे आरोपों के बारे में नहीं बताया गया है." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ...

#Islam Mazhab Apnane Walon se miliye

Image
 

तुर्की: अर्दोआन बोले- 'अल-अक़्सा मस्जिद की तरफ़ बढ़ते हाथों को तोड़ देंगे'- - पाक उर्दू प्रेस

Image
इमेज स्रोत, GETTY IMAGES पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते इसराइल और फ़लस्तीन का मामला सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहा. इसराइल और ग़ज़ा पर शासन कर रहे हथियारबंद इस्लामिक संगठन हमास का एक दूसरे पर हमला जारी है. हमास 2007 से ग़ज़ा पर शासन कर रहा है लेकिन इसराइल उसको स्वीकार नहीं करता है और उसे एक चरमपंथी संगठन मानता है. इसराइल के क़ब्ज़े वाले पूर्वी यरुशलम स्थित मस्जिद-अक़्सा से शुरू हुआ संघर्ष अब लगभग एक युद्ध की शक्ल में तब्दील हो गया है. ग़ज़ा पर इसराइली हमले में अब तक 139 लोग मारे जा चुके हैं जबकि हमास के ज़रिए किए गए रॉकेट हमले में इसराइल के अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है. विज्ञापन इमेज स्रोत, GETTY IMAGES अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को फ़ोन किया और दोनों नेताओं के बीच इसराइली हमले पर बातचीत हुई. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें इसराइल-ग़ज़ा हिंसा: मीडिया कार्यालयों की इमारत पर हमले के बाद अमेरिका की इसराइल को चेतावनी सऊदी अरब ने इसराइल पर OIC की आपातकालीन बैठक बुलाई...