Posts
एके हंगल, जिन्होंने कराची में दर्ज़ियों की हड़ताल करवाई
- Get link
- X
- Other Apps
BBC News, हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट विज्ञापन शोले फ़िल्म के रहीम चाचा एके हंगल, जिन्होंने कराची में दर्ज़ियों की हड़ताल करवाई इमेज स्रोत, Getty Images इमेज कैप्शन, शोले फ़िल्म के रहीम चाचा को मिले एक लिफ़ाफ़े ने पूरे कराची में दर्जियों की हड़ताल करा दी थी ....में Author, रियाज़ सोहैल पदनाम, बीबीसी उर्दू, कराची 7 घंटे पहले एक सुबह जब अवतार कृष्ण कराची की एलफ़िन्सटन स्ट्रीट की टेलरिंग वर्कशॉप पर पहुंचे तो वहां के मालिक ने उन्हें एक लिफ़ाफ़ा थमा दिया. इसमें लिखा था कि हमें आपकी सेवाओं की और ज़रूरत नहीं…उन समेत दूसरे कर्मचारियों को भी ऐसे ही लिफ़ाफ़े दिए गए थे. यह ख़बर पूरे कराची में फैल गई. शहर में टेलरिंग के काम से जुड़े सभी कर्मचारियों ने इसका विरोध किया और दूसरे दिन पूरे शहर के दर्ज़ियों ने हड़ताल कर दी. कराची में सन 1946 में यह दर्ज़ियों की पहली हड़ताल थी. इसका नेतृत्व दर्ज़ी यूनियन के अध्यक्ष एके हंगल कर रहे थे जो बाद में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बने और शोले फ़िल्म में उन्होंने रहीम चाचा का किरदार अदा किया, जिस...