Posts

लोकसभा चुनाव 2014 के लिए भाजपा की पहली सूची जारी :

लोकसभा चुनाव 2014 के लिए भाजपा की पहली सूची जारी : ============== नरेंद्र मोदी - वाराणसी राजनाथ सिंह - लखनऊ  डॉ. मुरली मनोहर जोशी - कानपुर  कलराज मिश्र - श्रावस्ती  उमा भारती - झांसी  कल्याण सिंह - एटा  योगी आदित्यनाथ - गोरखपुर

देश की बटवारा के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल के किरदार (भूमिका ) से संघ परिवार की अनदेखी !

Image
 आरिफ अजीज ( भोपाल ) संघ परिवार और हिन्दुस्तान की तकसीम (बंटवारा )का जिम्मेदार मोहम्मद अली जिन्नाह और मुसलमानों को करार देता रहा है , हालाकि  हकीकत ये है कि  जिन्नाह की की जिंदगी का बड़ा हिस्सा कौम परस्तों (देश भगतों ) के साथ गुजरा , अगर कांग्रेस  की कयादत , उनके साथ बराबरी की सलूक करती तो वह कभी देश की बंटवारा का नारा नहीं लगाते जिन्नाह की 1947 में की गई जिस तकरीर ( भाषण ) का आज हवाला दिया जाता है ।उससे तीस साल पहले 1917  में उन्होंने अपना नोक्ताए नजरिया ( स्टैंड ) क्लियर कर दिया था , वह ब्रिटिश पार्लियामेंट की मोकर्र  ( नियुक्त )की गयी पारलिमानी कमिटी  (सेंट्रल कमिटी ) के सामने गवाही दे रहे थे , एक सवाल के जवाब में उन्होंने  वाजेह अल्फाज अथवा साफ़ लफ्जों था कि  " मैं एक हिंदुस्तानी कौम परस्त (  देश भक्त ) की हैसियत से कहना चाहूँगा के जितनी जल्द मुमकिन हो उतनी सर'अत से हमें हिन्दू और मुसलमानों के बीच इख्तेलाफ ( मतभेद ) ख़त्म करना चाहिए , वह दिन जब आएगा तो मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा "  । जिन्नाह की सेक्युलर फ़िक्र व नजर ( स...

शादी के लिए लड़का लड़की उपलब्ध ,संपर्क करें ।

शैख , सैयद , खान , पठान , अंसारी , राइन बिरादरी की लड़का और लड़की शादी के लिए उपलब्ध जेयादः जानकारी के लिए , मोबाइल नंबर - 09852508777 पे संपर्क करें.

3 QUESTIONS AGAINST MODI ..............................

3 QUESTIONS AGAINST MODI .............................. 1.NO CLEAN CHIT TO NAREDRA MODI What we understand clean chit is not actually the clean chit.The Metropolitan Magistrate Of Ahmedabad has acquitted Modi on the ground of the lack of evidences.Many Judgements have been delivered by the Supreme Court and the High Courts which clearly state that one who is acquitted on the ground of the lack of evidences is not clean. You ought to observe the Section 3 of the Indian Evidence Act,1872 which defines Proved,Unproved and Disproved Facts.Proved Fact is that which is found true.Disproved fact is that which is found false.Unproved fact is that which is neither found true,nor found false due to the lack of evidences.The allegation imposed against Modi was unproved and when the fact remains unproved then the accused is acquitted but not given clean chit.Actually Clean Chit is that condition of judgement where the evidences and witnesses are proved false after trial or investigation.The SIT n...

अगर नितीश कुमार सी एम ऑफ़ बिहार की मानें तो एक तरह से स्वीकार कर लिया है कि बिहार में आर्य भट यूनिवर्सिटी के अलावा कोई ज्ञान नहीं बांटती , केवल आर्य भट यूनिवेर्सिटी है जो ज्ञान बाँटती है , बाकी सब ज्ञान नहीं डिग्री ।

Image
राष्ट्रीय सहारा उर्दू  दिनांक 25/2/14

कांग्रेस को इस बार सबक सिखा दो ।

Image
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी राहुल गाँधी ने कुछ अरसा पहले बीजेपी की तरफ से वेजराते उज्मा के उमीदवार नरेंदर मोदी के खेलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि मोदी गुजरात फसाद के लिए जिम्मेदार है . राहुल गाँधी ने 2002 के गुजरात फसाद और 1984 के सीख फसाद के त'अल्लुक से ये वाजेह भी की थी के औवल अल्जिक्र में रियासती हुकूमत और उसके अहलकार खुद मलौविस थे  ( यानी दंगा में खुद मोदी और उनकी सरकारी मशीनरी की संलिप्तता थी ) जबकि  आखिर अल्जिक्र यानी 1984 के फसाद को  रोकने के लिए कांग्रेस हुकूमत ने  कोशिशें की थीं .......। राहुल गाँधी ने गुजरात फसादात और नरेंदर मोदी के सम्बन्ध से जो कुछ कहा , उससे किसी को इन्कार नहीं और मुख्तलिफ अदालती तब्सेरों से भी ये वाजेह हो गया है की मोदी का उन दंगो में क्या रोल था । जहाँ तक चंद जांच एजेंसियों के जरिये मोदी  के त'अल्लुक  से रियासती हाई कोर्ट को सोंपी गयी रिपोर्ट के बेना पर उन्हें अदालत के जरिये क्लीन चीट दिए जाने का मामला है तो ये क्लीन चीट बहर हाल हर्फ़े आखिर नहीं ........यानी के (अंतिम शब्द नहीं ) जकिया जाफरी ने सुप्रीम कोर्ट का...

देवी हो या कोई सियासत का देवता

देवी हो या कोई सियासत का देवता पीछे नहीं है इलेक्शन के रेश में वोटर का खून पीते हैं बनते हैं कुछ वजीर ऐसे हैं कई भेड़िये इंसान के भेस में. ( असद रजा , राष्ट्रीय सहारा उर्दू दैनिक 25/2/14 )