Posts

दिल्ली के जाकिर नगर कॉलोनी में दिनांक 14 अगस्त 2014 की शाम में बटला हाउस एनकाउंटर का इतिहास दोहराने की नाकाम कोशिश करने वाले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को महंगा पड़ सकता है ।

Image
दिल्ली के जाकिर नगर कॉलोनी में दिनांक 14 अगस्त 2014 की शाम में बटला हाउस एनकाउंटर का इतिहास दोहराने की नाकाम कोशिश करने वाले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को महंगा पड़ सकता है । दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के जरिये रचे गए सिजिश की खबर ऑनलाइन वेबसाइट कोहरामहिंदी के जरिये प्रकाशित होने के साथ ही देश के अमन औंर शान्ति पशंद लोगों ने  कानून के साथ खेलवाड़ करने वाले गुंडे सरीखे पुलिस कर्मियों के खेलाफ कानूनी लड़ाई का मोर्चा खोल दिया है । घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त करके अपराधिक मुक़दमा चलाने की मांग SDPI ने NHRC के चेयरमैन और CJI से किया है । सबूत के तौर पर ऑनलाइन मीडिया kohram hindi पे छपी खबर को शिकायत पत्र के साथ संलग्न किया है ।

पेश ऐ खिदमत हैं नज़राना ए फेकू बालक बाल नरेंद्र ……… महा छीछालेदर

Veer Raikwar  with  सिमरन प्रजापति  and  7 others 31 mins  ·  पेश ऐ खिदमत हैं नज़राना ए फेकू बालक बाल नरेंद्र ……… महा छीछालेदर    =========================== >  • बाल नरेंद्र के कहने पर हनुमान संजीवनी लेने नेपाल गये थे  • बाल नरेंद्र को बचपन से उधघाटन का बहुत शौक था जिस अस्पताल मे वो पैदा हुए उसका उधघाटन भी उन्होने ने ही किया  • बाल नरेन्द्र की की शक्ति का पता इस बात से चलता है की उसने अपनी बहन को 6 दिनों में येल की डिग्री दिलवा दी  • बालक मोदी ने एक बार पान खा के आसमान की तरफ जो थूका तो आजतक उसका दाग चाँद पे बना है  • बाल नरेन्द्र के पैर सुदामा ने अपने आँसूओं से धोये थे.. उस दिन 'मित्र' शब्द की खोज हुई थी  • बाल नरेन्द्रा ने भारत वर्ष को अंग्रेज़ो के चंगुल से मुक्ति दिलाई और आज़ाद भारत का निर्माण किया  • बाल नरेन्द्र के समय गुजरात बहुत पिछडा हुआ था इनके मुख्यमंत्री बनते ही रातों रात गुजरात विकसित हुआ था  • पंचतंत्र की कहानिया बाल नरेन्द्रा ने खुद ही लिखी है...

देश में आतंक के लिए आतंकी संगठनों से ज्यादा देश का पुलिस तंत्र जिम्मेदार है ? सवाल तो अटपटा है ,मगर पढ़िए निचे की रिपोर्ट जो इसी बात को शायद प्रमाणित कर रहा .

Image
Published On:  Thu, Aug 14th, 2014 News  | By  KohraM Jamia residents catch armed plain-clothed raiding sleuths, hand over to Police Amanatullah Khan with plain-clothed sleuths of Delhi Police  New Delhi, 14 August 2014: Around 11:30 am this morning, 10-12 armed plain-clothed sleuths allegedly of Special Cell were caught by local residents while they were raiding in Zakir Nagar locality of Jamia Nagar here in the National Capital. Residents led by popular local politician-activist Amanatullah Khan brought the sleuths to Jamia Nagar Police Station and handed them over to the police. Mr. Khan claimed he along with local residents foiled a conspiracy of the police ahead of Independence Day. He alleged the police might have planned to pick one or two youths and brand them as terrorists of Indian Mujahideen on the eve of Independence Day.  “I got a call at 11:30 am today that some plain-clothed sleuths of Special Cell or Delhi police...

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

सिमरन प्रजापति  with  Rekha Vinod Jain  and  4 others Mon  ·  क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी ...