Posts

भारत मे मुस्लिम शासकों का इतिहास पढ़ता हूँ, तो पाता हूँ कि जो मुस्लिम शासक जितना ज्यादा इस्लाम के प्रति समर्पित था, उस शासक को उतना ही ज्यादा बदनाम करने के प्रयास किए गए और उसे हिन्दू विरोधी सिद्ध करने की साजिशें रची गईं,

Bharat ki shaan muslim 29 September at 14:07  ·  भारत मे मुस्लिम शासकों का इतिहास पढ़ता हूँ, तो पाता हूँ कि जो मुस्लिम शासक जितना ज्यादा इस्लाम के प्रति समर्पित था, उस शासक को उतना ही ज्यादा बदनाम करने के प्रयास किए गए और उसे हिन्दू विरोधी सिद्ध करने की साजिशें रची गईं, ताकि हिंदू मुस्लिम मे ऐसी फूट पड़े कि वो दोनों दोबारा कभी भाई भाई बनकर जी ही न सकें .... लेकिन सच तो ये है कि शासक जितना ज्यादा इस्लाम के प्रति समर्पित होता है, अपनी गैर मुस्लिम जनता के लिए उतना ही ममतामय होता जाता है .... मुगल बादशाह औरंगज़ेब के इस्लाम प्रेम के कारण जब उन्हें बदनाम किया गया तो कूटनीतिक कारण ही सही मन्दिर तोड़ने के बादशाह के फरमानो को आधार बनाया गया ...... पर टीपू शहीद को बदनाम करने की कोशिश करने वालों को इस बात की भी शर्म नहीं आई कि टीपू सुल्तान पर हिन्दू विरोध के आरोप लगाने का कोई झूठा आधार भी नहीं था टीपू सुल्तान पर निराधार ही अनेक आरोप लगा डाले गए जैसे कि ये आरोप कि, टीपू सुल्तान ने शासन की बागडोर ...

AIIMS के कुछ डॉक्टर कर रहे मनमानी ?

Bihar Broadcasting Posted by  Md Kausar Nadeem  ·  AIIMS के कुछ डॉक्टर कर रहे मनमानी ? देश का नामी हॉस्पिटल जिसे देश एम्स के रूप में जानती है कुछ डॉक्टरों की मनमानी और लाप्रवाही से बदनाम हो रही । डॉक्टर सचीन तलवार मशहूर कार्डियक सर्जन ........ जिनके पास सीरियस वैसे मामले ऑपरेशन के लिए आते हैं जिन्हें तमाम तरह की जांच पड़ताल के बाद तय माना जाता है की ऑपरेशन ही एक मात्र विकल्प है । उपरोक्त डॉक्टर साहब का रवैया देखिये ......... जनाब दिनांक 17/10/2014 को लापता थे । दिनांक 20/10/14 को भी लापता थे । जनाब ऑपरेशन का date खुद तय भी करते हैं और तय तिथि को तरह तरह का बहाना बना कर पूर्व से तय तिथि को कैंसिल भी कर देते है । सूत्रों की मानें तो ............ किसी मरीज को 6 -6 माह और साल भर से भी ज्यादह वक़्त से मरीज के परिजनों को तरह तरह से परीशान कर रहे । लीजिये जुमा यानी दिनांक 17 /10/2014 और दिनांक कल यानी दिनांक 20/10/2014 की कहानी भी सुनते जाईये ........... पहले दिनांक 17/10/2014 की कहानी ......................

विज्ञान को अब पता चल गया है कि मुहम्मद सल्लाहु अलैही वसल्लम के हर तरीके मे फायदा है, इसलिये साइंस वाले हर सुन्नत पर रिसर्च कर रहे हैं ।।। साइंस की मोहर देखिये ।।।

Nawaz Khan ‎ Indian Muslims 10 hrs  ·  आज अगर गौर करो तो टोटल विज्ञान, मेडिकल हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की नकल पर है ।।। सारी सुन्नतें एक पोस्ट मे आ नही पायेंगी फिर भी सिर्फ़ 5 वो सुन्नतें बताता हूँ जिसपर विज्ञान ने रिसर्च कर के खुद की मोहर लगा दी है . . 1- खतना 2- पैशाब के बाद की पाकी 3- बैठकर पानी पीना, रुक कर पीना 4- डाढी रखना 5- खाने का तरीका विज्ञान को अब पता चल गया है कि मुहम्मद सल्लाहु अलैही वसल्लम के हर तरीके मे फायदा है, इसलिये साइंस वाले हर सुन्नत पर रिसर्च कर रहे हैं ।।। साइंस की मोहर देखिये ।।। 1- खतना वालो को एड्स जैसी बीमारी नही होती, इस बात के पता चलने के बाद विदेशी लोग हर उम्र मे खतना करवा रहे हैं ।।। 2- पैशाब के बाद डैला (मिट्टी,ईंट) से इस्तंजा करने वालो को सैक्स की कोई बीमारी नही होती, सिफलिस, ऐलर्जी वगैरह, और मर्दाना ताकत बङती है ।।। 3- पानी तसल्ली से बैठकर पियो वर्ना बुढापे मे पैरो की हड्डियाँ कमजोर हो जायेंगी और हड्डियों मे दर्द रहेगा, पानी एक सांस मे मत पियो वर्ना दिमाग मे चढ जायेगा ...