Posts

अपने डॉक्टर से मिलिए ।

क्लिक कीजिए https://biharbroadcasting.blogspot.com/search/label/Doctors?m=1

हिंदुस्तान - पाकिस्तान के तनाव में किस की भूमिका है , सुनिए रवीश कुमार को लिंक पे क्लिक कर ।

Image
नीचे के लिंक पे वीडियो   https://www.facebook.com/NDTVIndia/videos/465708467300895/

युद्ध का विरोध करना युद्ध से घबराने की बात नहीं

Image
Ravish Kumar भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालयों के बयान में काफी अंतर है. इन अंतरों को पहचानना बहुत जरूरी है Published : February 27, 2019 22:10 IST जिसकी आशंका की जा रही है उसकी एक झलक आज दिखी है. अगर यह उसी दिशा में जाती दिख रही है तो अब सबको गंभीर होकर सोचना चाहिए. क्या बुधवार की सुबह जो हुआ वह भारत पाकिस्तान को युद्ध की लेकर जा सकता है. अव्वल तो जो हुआ वह अपने आप में युद्ध की कार्रवाई ही थी. मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान की सीमा में आपरेशन बालाकोट किया तो बुधवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया है. 11 बजकर 49 मिनट पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने ट्वीट किया कि 'विदेश मंत्रालय के जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार पाकिस्तान एयर फोर्स ने स्ट्राइक किया है जिसके जवाब में भारतीय वायुसेना नियंत्रण रेखा में घुस आई. पाकिस्तान एयरफोर्स ने पाकिस्तानी सीमा में दो भारतीय विमानों को मार गिराया है. आजाद जम्मू-कश्मीर के इलाके में एक भारतीय जहाज गिरा है. हमारी टुकड़ी ने एक भारतीय पाय...

क्या विंग कमांडर अभिनंदन को नचिकेता की तरह भारत वापस लाया जा सकता है?

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption लेफ्टिनेंट नचिकेता के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान उनके कब्जे में है और भारत ने भी बिना नाम बताये ये कहा है कि उनका एक पायलट लापता है. पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो में दावा किया है कि एक भारतीय पायलट को पाकिस्तान की सीमा के भीतर गिरफ़्तार किया गया है. वीडियो में भारतीय वायु सेना की वर्दी पहने व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बंधी है. यह व्यक्ति ख़ुद को विंग कमांडर बताते हुए अपना नाम अभिनंदन बता रहा है. इस व्यक्ति की वर्दी में अँग्रेज़ी में उसका नाम लिखा है और यह व्यक्ति अपना सर्विस नंबर भी बता रहा है. इस वीडियो में यह व्यक्ति सवाल पूछ रहा है क्या वो पाकिस्तान की सेना के कब्जे़ में है. null आपको ये भी रोचक लगेगा इमरान ख़ान ने कहा, जवाब देना हमारी मजबूरी थी और दिया पाकिस्तान दावे से पलटा, कहा उसके कब्...