Posts

जयाप्रदाः बॉलीवुड की सबसे 'खूबसूरत अभिनेत्री' से लेकर आज़म खान को चुनौती देने तक

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES राजनीति का महारथी वही बनता है जो यहां अवसरों का खेल समझ सके. अवसरों की इसी तलाश में जया प्रदा बीजेपी में शामिल हो गई. पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. रामपुर सीट जया प्रदा के लिए नई नहीं है, वो साल 2004 से लेकर 2014 तक रामपुर की सांसद रही हैं. इस दौरान सीट पर उनकी दावेदारी बतौर सपा उम्मीदवार रही थी लेकिन इस बार उनकी दावेदारी सपा के उम्मीदवार आज़म खान के ख़िलाफ़ है. एक वक़्त वो भी था जब आज़म खान उनके लिए रामपुर की जनता से वोट मांगा करते थे, लेकिन अब वो उन्हें वोट ना देने की अपील करते हुए नज़र आएंगे. विज्ञापन जया प्रदा के राजनीतिक सफ़र का जब भी ज़िक्र होगा तो उसके साथ अमर सिंह का नाम जुड़ा होगा. अमर सिंह जब भी जिस राजनीतिक पार्टी में रहे जया प्रदा भी उनके साथ रहीं. बीजेपी से पहले जया प्रदा समाजवादी पार...

BBC News हिंदी Navigation सेक्शन नीरव मोदी लंदन में कोर्ट की सुनवाई के दौरान लगातार कुछ लिख रहे थे

Image
News हिंदी 24 मिनट पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए भारत के हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है. नीरव मोदी को लंदन के होल्बोर्न इलाक़े से 19 मार्च को गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया. उस समय अदालत ने नीरव मोदी को 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था. 48 साल के नीरव मोदी ने शुक्रवार (29 मार्च) को अदालत से ज़मानत की अपील की थी लेकिन अदालत ने उनकी अपील को ख़ारिज करते हुए उन्हें दोबारा हिरासत में भेजने का आदेश दिया. नीरव मोदी की जमानत याचिका ख़ारिज होने के वक्त कोर्ट में मौजूद  बीबीसी संवाददाता गगन सभरवाल  ने बताया, "मैं पहली बार नीरव मोदी से मिल रही थी, अब तक मेरे ज़ेहन में उनकी बहुत अलग तस्वीर थी. जिस नीरव मोदी को मैंने अख़बारों में और टीवी पर देखा था, उनकी छवि महंगे कपड़े पहने एक स्मार्ट आदमी की थी, जिसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी." गग...