Posts

तय 'वेतन' पर चरमपंथियों के लिए काम करते थे देविंदर सिंह: प्रेस रिव्यू

Image
31 जनवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PTI भारत प्रशासित कश्मीर में चरमपंथियों की सहायता करने के आरोप में बर्खास्त चल रहे पुलिस अधिकारी देविंदर सिंह को चरमपंथी संगठन से 'तय वेतन' मिलता था. इंडियन एक्सप्रेस  की ख़बर के मुताबिक़, एक पड़ताल करने वाले के हवाले से अख़बार लिखता है कि वह ना सिर्फ़ नावेद को परिवहन और आश्रय देने के लिए बल्कि पूरे साल सहायता देने के लिए भी पैसे ले रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि जिस समय उन्हें गिरफ़्तार किया गया वो नावेद को लेकर जम्मू जा रहे थे. जहां उसे ठंड भर रहना था. उसके बाद वे (नावेद और आसिफ़) पाकिस्तान जाने वाले थे. अधिकारी के हवाले से अख़बार लिखता है कि उस रास्ते की जांच की जा रही है जिस रास्ते से वे पाकिस्तान जाने वाले थे. देविंदर इस काम के लिए 20 से 30 लाख रुपये की मांग कर रहे थे और अभी उन्हें पूरी रक़म नहीं मिली थी. इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES मेरे पद्मश्री से म...

पाकिस्तान ने चीन से बंद कीं सारी उड़ानें - अब तक की बड़ी ख़बरें !

Image
31 जनवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Email   इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp Image copyright AFP पाकिस्तान ने कोरोना वायरस को देखते हुए चीन से उड़ान बंद कर दी है. चीन में अब तक कोरोना वायरस से 170 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने अपने फ़ैसले में कहा, ''पाकिस्तान और चीन के बीच सभी उड़ान तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है. फ़िलहाल दो फ़रवरी तक कोई फ्लाइट चीन और पाकिस्तान के बीच नहीं जाएगी. पाकिस्तानी अख़बार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार पाकिस्तान के क़रीब 500 छात्र चीन में पढ़ाई कर रहे हैं. चीन में रह रहे कुल पाकिस्तानियों की संख्या 28 से 30 हज़ार के बीच है और इनमें से ज़्यादा छात्र ही हैं. पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी के सचिव अब्दुल सत्तार खोखर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से इसकी पुष्टि है. सत्तार ने कहा कि तारीख़ की समीक्षा की जाएगी. खोखर ने डॉन अख़बार से कहा, ''पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस चीन से दो उड़ान संचालित करता है और दोनों को निलंबित कर दिया ग...