#FarmersProtest : पानी की बौछार और आँसू गैस के गोले झेलते किसान, सवाल पूछती तस्वीरें
26 नवंबर 2020 अपडेटेड 27 नवंबर 2020 केंद्र सरकार के तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने गुरुवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया था. इमेज कैप्शन, पंजाब से शुरू हुए इस मार्च को हरियाणा राज्य की सीमा पर रोक दिया गया. इमेज कैप्शन, इस मार्च को रोके जाने के बाद यह हिंसक हो गया. इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को उठाकर नदी में फेंक दिया. इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, जींद-पटियाला हाइवे पर दो सरकारी और एक निजी वाहन में तोड़फोड़ करने की भी ख़बरें हैं. इमेज कैप्शन, पंजाब और हरियाणा से किसान अलग-अलग वाहनों से राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच कर रहे हैं. इमेज कैप्शन, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. इमेज कैप्शन, पुलिस ने जगह-जगह चेतावनी के पोस्टर भी लगाए हैं. इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, गुरुवार को दिन में पंजाब-हरियाणा सीमा पर एक पुल पर प्रशासन का किसानों को रोकने के लिए ज...