Posts
#साइबर_अपराधियों पर कसा शिकंजा ||BiharBroadcating.com पोर्टल , इसके यूट्यूब चैनल और इसके ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट समेत अन्य सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम से जुड़ी खबरों को वायरल करने का अभियान दिनांक 11 .02.2022 से चल रहा था ।। संयोग कहें या कुछ और बात इस अभियान के बीच पटना हाई कोर्ट और अन्य जांच एजेंसियों की भी हो चुकी है एंट्री ।। बैंक की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही ।। देखें आज 15.02.22 के दैनिक हिंदुस्तान पटना में क्या प्रकाशित हुई है ?
- Get link
- X
- Other Apps
#PatnaBihar || सावधान ! बैंक में आपका रुपया सुरक्षित नहीं ? धडाधड निकाल रहे अपराधी पैसा , करवाई के नाम पर खानापूर्ती से अपराधियों के हौसले बुलंद , एटीएम और खाता घर पर लेकिन लेकिन खाते से रुपया गायब , ओटीपी भी नहीं आ रहे ।। अब तक कितने पीड़ितों के रुपये हुए वापस और कितने अपराधी पकड़ में आये ? क्या इन घटनाओं में संलिप्त लोगों को पुलिस पकड़ पाई या इन पीड़ितों के पैसे हुए वापस ?
- Get link
- X
- Other Apps
आपका एकाउंट और एटीएम घर पर ही रहेगा लेकिन आपका पूरा का पूरा खाता साफ हो जाएगा । इधर उधर आप दौर भाग कर थक जाएंगे लेकिन शायद ही अपराधी अपराधी का चेहरा सामने आएगा जिसने रुपया निकाला होगा ? घटना के बाद पुलिस खानापूर्ती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दे रही ? अब तक जितनी घटनाएं घटी हैं क्या संलिप्त अपराधी पकड़े गए ? क्या लोगों का पैसा बैंक ने वापस कर दिया ? पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक शख्स का रुपया साइबर अपराधियों ने 10000 निकाल लिया , एटीएम घर ही रहा रुपया निकल गया , रुपया निकलने का मैसेज आया तो खाताधारी के होश उड़ गए , आनन फानन में एटीएम ब्लॉक करवाया , ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाया, खाताधारी को मैसेज के जरिये सूचना मिली के पटना के सुल्तानगंज थाना से संपर्क करें , दिनांक 10.2.2022 को पीड़ित थाना पहुंचा तो कहा गया कि लिखित दें । दिनांक 11.02.22 को लिखित लेकर थाना पहुंचा तो कहा गया कि महेंद्रू बैंक पीरबहोर थाना के तहत आता है इसलिए आप वहां सम्पर्क करें । अंत में पीड़ित ने सुल्तानगंज थाना प्रभारी को लिखे गए दरख्वास्त को ईमेल के जरिये पटना के एसएसपी और बिहार के डीजीपी क...
RRB NTPC विवाद: 'पकौड़े तलने में बुराई नहीं लेकिन हम ग्रैजुएट हैं'
- Get link
- X
- Other Apps
इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN इमेज कैप्शन, अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने 28 जनवरी को बिहार बंद बुलाया बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा में धांधली के आरोपों की वजह से फूटा छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार की ओर से परीक्षा में पास और फेल हुए छात्रों की बातों को सुनकर रिपोर्ट सौंपने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है. लेकिन छात्रों में आक्रोश अभी भी बरकरार है और ये आंदोलित छात्र सरकार से अपनी कुछ मांगें पूरी करवाना चाहते हैं. इतना ही नहीं इन मांगों के पूरा न होने की स्थिति में छात्रों ने अगली योजना भी तैयार कर ली है. विज्ञापन प्रदर्शन में शामिल एक छात्र से जब बीबीसी ने सवाल किया कि वह पढ़ाई की बजाय विरोध में क्यों शामिल हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "पढ़ रहे थे, सस्पेंड कर दिया एग्ज़ाम. अब पता ही नहीं कि दो साल बाद लेंगे या 2024 से पहले लेंगे. घरवालों को कबतक बताएं कि छह साल से मैं एक एग्ज़ाम की तैयारी कर रहा हूं. आप हमको बता दीजिए कि कब फ़ाइनल एग्ज़ाम लेंगे." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें RRB-NTPC: कैसे-कैसे संघर्ष और चुनौतियों से ...