Posts
Bharat Jodo yatra mein shamil hone k baad ek Retired Adhikari k sath kya hua ?
- Get link
- X
- Other Apps
देश में कट्टरपंथ बढ़ा रहे हैं कई हिंदू संगठन, पुलिस अधिकारियों ने बताया - प्रेस रिव्यू
- Get link
- X
- Other Apps
27 जनवरी 2023 इमेज स्रोत, GETTY IMAGES दिल्ली में पिछले हफ़्ते हुए अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन में कुछ पुलिस अधिकारियों ने देश में बढ़ते कट्टरपंथ में इस्लामी संगठनों के साथ-साथ हिंदू संगठनों की भूमिका को रेखांकित किया है. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, ये जानकारी इस बैठक में शामिल हुए अधिकारियों की ओर से दिए गए दस्तावेज़ों से निकलकर आई है. ये दस्तावेज़ कुछ समय के लिए सम्मेलन की वेबसाइट पर मौजूद रहे, लेकिन बीते बुधवार को इन्हें हटा दिया गया. 20 से 22 जनवरी तक चले इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे. इनमें से एक दस्तावेज़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों को कट्टरपंथी संगठन बताया गया है. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें गांबिया की तरह उज़्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत, भारतीय सिरप से जुड़े तार: प्रेस रिव्यू अरुणाचल में झड़प के बाद चीन-भारत के बीच पहली बैठक, कांग्रेस ने पूछे सवाल: प्रेस रिव्यू केंद्र सरकार ने 'भारत जोड़ो यात्रा' रोकने को कहा तो कांग्रेस ने पूछा ये स...
पठान': कश्मीर के किसी सिनेमा हॉल में 33 सालों बाद पहली बार लगा हाउसफ़ुल का बोर्ड
- Get link
- X
- Other Apps
माजिद जहांगीर बीबीसी हिंदी के लिए, श्रीनगर से Majid Jahangir/BBC Copyright: Majid Jahangir/BBC शाहरुख़ ख़ान की बुधवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'पठान' श्रीनगर में भी दिखाई जा रही है. इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में वहां काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है. इसका नतीज़ा यह हुआ कि सिनेमा हॉल के बाहर 'हाउसफ़ुल' का बोर्ड टांगना पड़ा है. 1990 में कश्मीर घाटी के अशांत होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. ABID BHAT Copyright: ABID BHAT विकास धर Image caption: विकास धर मंज़ूर राजा ने क़रीब 60 किलोमीटर का सफ़र तय कर के 'पठान' देखी है. इसे देखने के बाद बहुत ज़्यादा ख़ुश नज़र आए. उन्होंने कहा, ''मैं दक्षिण कश्मीर से 60 किलोमीटर चलकर यह फ़िल्म देखने श्रीनगर आया. मैंने जितनी उम्मीद की थी यह फ़िल्म उससे कहीं ज़्यादा अच्छी लगी. शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान को एक साथ देखकर बहुत 'बिंदास' लगा. सलमान ख़ान की इंट्री ने दिल को ख़ुश कर दिया." Majid Jahangir/BBC Copyright: Majid Jahangir/BBC उनका ये भी कहना था कि कश्मीर अब आगे बढ़ रहा है. मंज़ूर बताते हैं कि कश्मीर में सिनेमा हॉल बंद ह...