Posts

दलितों का बायकॉट, मंदिर और दुकानों में एंट्री पर रोक , वजह जान कर हो जायेंगे हैरान

Image
  ई-पेपर होम राज्य देश शॉर्ट वीडियो क्रिकेट लाइव स्कोर मनोरंजन बिजनेस करियर विदेश वेब स्टोरी धर्म लाइफस्टाइल ऑटो हरियाणा चुनाव गैजेट्स वीडियो शॉप नाउ आपके लिए खास वायरल खेल ओपिनियन फोटो जोक्स क्राइम Hindi News देश न्यूज़ upper cast people boycott dalits entry in shops and temple prohibited know why यहां सवर्णों ने कर दिया दलितों का बायकॉट, मंदिर और दुकानों में एंट्री पर रोक; जानें क्या है वजह यादगीर जिले के एक गांव में सवर्णो ने दलितों का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद मंदिरों, दुकानों में उनके जाने पर रोक लगा दी गई। दलित परिवार ने एक सवर्ण युवक पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। Ankit Ojha  लाइव हिन्दुस्तान Sat, 14 Sept 2024, 08:40:AM अगला लेख कर्नाटक के यादगीर में सवर्णों ने दलितों का बहिष्कार कर दिया है। ऐसे में दलितों को मंदिरों और दुकानों में भी एंट्री नहीं मिल रही है। नाई उनके बाल काटने को तैयार नहीं हैं। किराना स्टोर पर वे राशन लेने को भी तरस रहे हैं। मामला यह है कि एक दलित परिवार ने 23 साल के सवर्ण जाति से ताल्लुक रखने वाले युवक पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क...