कौन है अनुराग? पति अतुल सुभाष के पैसों से जिसका बिजनेस सेट करवाना चाहती थी निकिता सिंघानिया
देश राज्य चुनाव Sports9 मनोरंजन वेब स्टोरी बिजनेस टेक धर्म दुनिया वीडियो लाइफस्टाइल एजुकेशन नॉलेज हेल्थ साइंस Hindi News State Uttar pradesh Jaunpur Who is Anurag Nikita Singhania wanted to set business with money of husband Atul Subhash stwtg कौन है अनुराग? पति अतुल सुभाष के पैसों से जिसका बिजनेस सेट करवाना चाहती थी निकिता सिंघानिया इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. आरोप है कि निकिता ने भाई का बिजनेस सेट करवाने और घर खरीदने के लिए अतुल से एक के बाद एक करके लाखों रुपये मांगे. कुछ पैसे मिलने के बाद भी निकिता शांत नहीं हुई. मां को भी अतुल के घर बुला लिया. फिर मां-बेटी दोनों मिलकर अतुल को प्रताड़ित करने लगीं. अतुल सुभाष केस. TV9 Bharatvarsh | Updated on: Dec 12, 2024 | 9:55 AM AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस में कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. आरोप है कि पत्नी निकिता सिंघानिया ने अपने परिवार के साथ मिलकर अतुल से 68 लाख रुपये की डिमांड की थी. वो भी सिर्फ भाई का बिजनेस सेट करवाने और घ...